महाराष्ट्र में अब तक क्या हुआ?
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से लेकर अब तक सरकार बनाने को लेकर सभी पक्षों में आपसी कलह चल रही है.
सबसे पहले एक साथ चुनाव लड़ने वाली बीजेपी और शिव सेना के बीच चुनाव के नतीजे जारी होने के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद पैदा हो गया.
इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने सार्वजनिक रूप से कहा कि आने वाले पांच सालों में भी बीजेपी का ही सीएम रहेगा.
इस बयान के बाद शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस ने एक साथ मिलकर सरकार बनाने की जुगत शुरू की.
इस बीच महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया.
और कई दिनों तक इन तीन दलों की कोशिशें जारी रहने के बाद बीती 23 तारीख़ को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी ने अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी.
इसके बाद ही शिव सेना समेत तमाम दूसरे दलों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.