यूपी की अंधेर नगरी...... अंग्रेजी का एक पैराग्राफ तक नहीं पढ़ पाई टीचर, भड़क गए DM
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की क्या स्थिति है, इसका एक नमूना उन्नाव जिले में सामने आया है। जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे जब एक सरकारी स्कूल में जांच के लिए पहुंचे तो पोल खुल गई। डीएम ने स्कूल की एक टीचर से अंग्रेजी की किताब से एक पैराग्राफ पढ़ने को कहा, लेकिन महिला टीचर इसे पढ़ नहीं पाई। इसके बाद डीएम बिफर गए और टीचर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दे दिया। डीएम एक टीचर से अंग्रेजी की किताब से एक पैराग्राफ पढ़ने को कहते हैं, लेकिन टीचर इसे पढ़ नहीं पाती है। इसके बाद डीएम बिफर पड़ते हैं। महिला टीचर सफाई पेश करती है, इसपर डीएम कहते हैं कि, 'मैंने तो तुम्हें सिर्फ एक पैराग्राफ पढ़ने को कहा...यहां तक कि अनुवाद करने को भी नहीं कहा...बीए तो पास हो...बीटीसी तो की हो, लेकिन...'।।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का यह कोई पहला सबूत नहीं है। अक्सर इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के बच्चों की शिक्षा का भविष्य कब सुधर सकेगा? यह कह पाना उचित नहीं है।