दुष्कर्म के आरोपी के डर से सिपाही से तय की नाबालिग बेटी की शादी, पुलिस ने रुकवाई

मेरठ
मुरादाबाद में जमानत पर छूटा रेप का आरोपी बार-बार नाबालिग पीड़िता (16) को अगवा करने और जान से मारने की धमकी देता था। इस कारण दहशत में आए एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी यूपी पुलिस के सिपाही से तय कर दी। गुरुवार रात बदायूं से बारात मुरादाबाद के मझोला थाना स्थित एक बारातघर पर पहुंची। इस बीच नाबालिग की शादी की खबर पर बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई और शादी रुकवा दी। फिलहाल, इसके अलावा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लड़की के पिता ने बताया कि दो साल पहले एक लड़के ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया था। इस मामले में शिकायत के बाद आरोपी और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो-तीन महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर निकलने के बाद आरोपी लगातार उन्हें धमका रहे हैं।


 


पिता बोले- दहशत में था परिवार
लड़की के पिता ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को अगवा करने और मर्डर की धमकी देते हैं। ऐसे में पूरा परिवार दहशत में है। उन्होंने बताया कि रेप आरोपी के खौफ से उन्होंने सिपाही से बेटी की शादी यह सोचकर तय कर दी कि उनकी बेटी सुरक्षित रहेगी और आरोपी उसे परेशान नहीं कर सकेंगे। सिपाही को भी लड़की के साथ हुई वारदात की पूरी जानकारी दी गई थी। उसने यह रिश्ता स्वीकार कर लिया था।

वापस लौटी बारात
लड़की के पिता ने बताया कि उनकी दो और बड़ी बेटियां हैं, लेकिन आरोपी की धमकियों की वजह से उन्होंने पहले छोटी की शादी करने का फैसला किया। एसएचओ मझोला रुपेंद्र गौड़ ने बताया कि इस मामले में उनके पास कोई तहरीर नहीं आई है। दोनों पक्षों ने पुलिस को साफतौर पर आश्वासन दिया है कि शादी अब लड़की के बालिग होने के बाद ही की जाएगी। देर रात ही बारात वापस बदायूं लौट गई है।