एम्स ने किया सोशल मीडिया से किनारा
महज 43 ट्वीट करने के बाद ढाई साल से एम्स का एकाउंट पड़ा है खाली
अस्पताल की सेवाओं से जुड़ी जानकारियां मांगते रहते हैं लोग, नहीं मिलती मदद
स्वास्थ्य मंत्री से लेकर एम्स के तमाम संगठन तक रहते हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव
नई दिल्ली
ट्विटर पर नजर डालें तो जनवरी 2015 में एम्स पहली बार सोशल मीडिया पर आया था और आखिरी पोस्ट 30 मई 2017 को की गई। इस अवधि में एम्स की ओर से महज 43 ट्वीट किए गए, जबकि एम्स के एकाउंट को फॉलो करने वालों की सूची सर्वाधिक 9393 है।
सफदरजंग अस्पताल को 4688 लोग फॉलो करते हैं, इनका अंतिम ट्वीट बीते 2 नवंबर का है। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज को 5140 लोग फॉलो करते हैं। 16 नवंबर को इनका आखिरी पोस्ट था। अब तक कॉलेज की ओर से 166 ट्वीट किए हैं।
नई दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ही बात करें तो आखिरी ट्वीट बीते 14 सिंतबर को दिखाई दिया, लेकिन इसके बाद से ये भी खामोश पड़ा है।
प्रतिदिन करीब 50 लोग मांगते हैं मदद
ठीक इसके विपरीत ट्विटर पर हर दिन करीब 50 के आसपास ट्वीट एम्स को टैग करने के साथ पोस्ट किए जा रहे हैं। इन सभी पोस्ट में कोई डॉक्टर से समय लेने की परेशानी को उठा रहा है तो कोई बिस्तर की कमी होने के कारण मदद मांग रहा है। दूसरे नंबर पर सफदरजंग अस्पताल से जुड़े तकरीबन 20 पोस्ट प्रतिदिन देखने को मिलती हैं।