घर में लगी आग, तीन महिलाओं की मौत, चार घायल

 


शालीमार बाग इलाके के एक घर में शाम को लगी आग


पुलिस कर्मियों ने घर के टेरेस पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा


नई दिल्ली


दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में घर में आग लगने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए. आग शालीमार बाग के बीक्यू ब्लॉक में स्थित एक मकान में लगी. आग लगने की जानकारी शाम को करीब छह बजे फायर डिपार्टमेंट को मिली थी. आग से घिरे घर में से कई लोगों को फायर विभाग और पुलिस कर्मियों ने बचाया. आग की इस घटना में तीन महिलाओं की मौत\ हो गई. मृतकों में दो बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं. घटना में एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोग घायल हो गए. फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक शालीमार पुलिस थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग के दौरान शाम 6:10 बजे मोबाइल पर सूचना दी गई कि शालीमार बाग के बीक्यू ब्लॉक में आग लग गई है. वे दो मिनिट मे मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तुरंत मदद के लिए फोन किया. पुलिस के स्टाफ को भी घटनास्थल पर बुलाया. करीब दस मिनिट में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने घर के टेरेस पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और दो महिलाओं को बचाया. वे दोनों बेहोशी की हालत में थीं. घर में धुंआ भरा था. इस पर पुलिस ने फायर विभाग के कर्मियों से घर में फंसे अन्य लोगों को तलाशने के लिए कहा.  इसके बाद पांच और लोगों को घर से निकाला गया. सात बजकर 55 मिनट पर आग को काबू में लाया जा सका. घर से निकाले गए सभी लोगों को शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में उनमें से तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया. शेष चार लोगों का उपचार किया जा रहा है.