इंच टेप से तार छूने की कोशिश कर रहे थे 3 बच्चे, झुलसने से एक गंभीर
नई दिल्ली
इंच टेप जैसे ही ऊपर हाईटेंशन तार से टच हुआ, तुरंत ही तीनों बच्चे झुलस गए. इतना ही नहीं घर की वायरिंग में भी आग लग गई. बच्चों की चीख सुनकर घर में मौजूद लोग तुरंत छत की तरफ भागे, जहां उन्हें तीनों बच्चे झुलसी हालत में बेहोश मिले. बच्चों की ये हालत देख घरवालों के होश उड़ गए.
दिल्ली के रनहौला इलाके से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. घर की छत पर खेल रहे तीन बच्चे बिजली की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. तार की चपेट में आने से एक बच्चा 60 प्रतिशत तक झुलस गया, वहीं दो और बच्चे 10 से 15 प्रतिशत तक झुलसे हैं. बता दें कि 60 प्रतिशत तक झुलस चुके बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. घरवालों ने तुरंत तीनों बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 6 और 7 साल के बच्चे खतरे से बाहर हैं, जबकि जिस बच्चे ने इंच टेप पकड़ी थी वो करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में घायल हुए बच्चों की उम्र 10 साल, 7 साल और 6 साल है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह तीनों बच्चे घर की छत पर खेल रहे थे. इन बच्चों के पास लोहे का एक इंच टेप था. तीनों में से जो बड़ा बच्चा था, वो इंच टेप को पूरा खोलकर छत के ऊपर से जा रही हाईटेंशन तार की लंबाई नापने की कोशिश करने लगा.