कमल चिन्ह पासपोर्ट

अब पासपोर्ट पर बना बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का निशान, दिया सुरक्षा का हवाला


नई दिल्ली
यदि आपने हाल ही में पासपोर्ट एप्लाई किया है तो आपको नए पासपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का चिन्ह बना हुआ मिलेगा। सरकार का दावा है कि फर्जी पासपोर्ट के मामलों को खत्म करने के लिए अब नए पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं। जिसमें कमल के फूल का चिन्ह बना हुआ है। बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल में कांग्रेस के एमके राघवन ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि एक अखबार ने इसे उजागर किया है। कांग्रेस सांसद ने इसे एक सरकारी प्रतिष्ठान का भगवाकरण करने के प्रयास का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा यह चिह्न हमारा राष्ट्रीय पुष्प है और फर्जी पासपोर्ट की पहचान करने के लिए सुरक्षा फीचर बढ़ाने का यह हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इन सुरक्षा सुविधाओं को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के दिशानिर्देशों के तहत पेश किया गया है। 'कमल के अलावा, अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों को रोटेशन पर इस्तेमाल किया जाएगा। अभी यह कमल है और फिर अगले महीने कुछ और होगा। ये भारत से जुड़े प्रतीक हैं जैसे कि राष्ट्रीय फूल या राष्ट्रीय जानवर।'