क्या प्याज़ के बढ़ते दामों के कारण अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को दिया ऐसा तोहफा!

अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को दिए प्याज़ वाले "झुमके"


मुंबई


वैसे तो पूरा देश प्याज़ के बढ़ते दामों की मार झेल रहा है लेकिन क्या इन दामों का प्रभाव फिल्मी सितारों पर भी होगा? क्योंकि खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को तोहफे में प्याज़ के आकार वाले झुमके भेंट किये हैं।



अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को एक खास तरह के झुमके गिफ्ट किये, जिसमें नीचें की तरफ प्याज लगे हुए थे. ट्विंकल खन्ना ने इन झुमकों की फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर भी की, जिसने देखते ही देखते धमाल मचाकर रख दिया. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से मिला यह गिफ्ट ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को काफी पसंद आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर कहा कि कभी-कभी ये छोटी और साधारण चीजें भी आपका दिल जीत सकती हैं. ट्विंकल खन्ना के ये प्याज वाले झुमके सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, "मेरे पार्टनर द कपिल शर्मा शो में परफॉर्म कर वापस आए और उन्होंने कहा, "ये झुमके वे करीना को दिखा रहे थे. तो मुझे लगा कि वह ज्यादा प्रभावित नहीं हुई होगी, लेकिन मुझे लगा कि तुम्हें यह पसंद आएंगे इसलिए मैं ये तुम्हारे लिए ले आया." कई बार छोटी और साधारण चीजें भी आपका दिल जीत लेती हैं." ट्विंकल खन्ना के कैप्शन को देखकर लगता है मानो उन्हें ये तोहफा बहुत पसंद आया हो.