महाराष्ट्र में मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने को लेकर महा विकास अघाड़ी के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।...
मुंबई
एक पखवाड़े से भी अधिक समय से महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम को लागू करने को लेकर फैसले का अबतक इंतजार किया जा रहा है। महाराष्ट्र में मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने को लेकर महा विकास अघाड़ी के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। इससे पहले रही भाजपा-शिवसेना की गठबंधन सरकार ने महाराष्ट्र में मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने पर रोक लगा दी थी। देशभर में इस कानून के तहत जुर्माने और दंड को लेकर विरोध जताया था।शिवसेना की ओर से परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने इसे राज्य में लागू नहीं होने दिया, जिससे शिवसेना के सहयोगी भाजपो को झटका लगा। विशेष रूप से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जिन्हें अपने गृह राज्य में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा अनुशंसित जुर्माना/दंड बहुत ही कठोर है और यह सड़कों पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को जन्म दे सकता है।