प्रशांत किशोर ने कहा- नीतीश कुमार का कहना है कि नागरिकता देने के कानून के समर्थन में उन्हें कोई खामी नजर नहीं आती
पटना
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाईटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के मुद्दे पर अभी भी अपने विरोध के पुराने स्टैंड पर कायम हैं. यह दावा चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने किया है. प्रशांत किशोर ने शनिवार की शाम को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह दावा किया.प्रशांत किशोर ने कहा कि वे (नीतीश कुमार) अब भी नए एनआरसी पर अपने स्टैंड पर कायम हैं. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार का कहना है कि नागरिकता देने के कानून के समर्थन में उन्हें कोई खामी नजर नहीं आती. प्रशांत किशोर का दावा है कि एनआरसी के मुद्दे पर नीतीश कुमार अब भी अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं और उनका मानना है कि एनआरसी और नागरिकता कानून एक साथ खतरनाक हैं.प्रशांत किशोर ने कहा कि शनिवार शाम की बैठक नीतीश कुमार के बुलावे पर हुई थी. उन्होंने कहा कि एक बात साफ है कि नीतीश कुमार इन सभी मुद्दों पर जल जीवन हरियाली अभियान के अपने वर्तमान दौरे के बाद विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे.