दोषी की याचिका स्वीकार होने पर निर्भया की मां ने कहा, यह पूरे सिस्टम पर तमाचा
नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी अक्षय कुमार की अर्जी स्वीकार करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निर्भया की मां ने कहा कि मुझे यह सुनकर झटका लगा है. सिस्टम मुजरिमों के आगे लाचार है. हमें उम्मीद थी कि 16 दिसंबर को फांसी होगी. उन्होंने आगे कहा कि मुजरिमों के आगे हमारा सिस्टम फेल क्यों है. रिव्यू पिटीशन ने पूरे सिस्टम पर तमाचा मारा है. रिव्यू पिटीशन एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए था. यह सिस्टम मुजरिमों का सपोर्ट कर रहा है. वो जीत रहा है और हम हार रहे हैं. निर्भया की मां ने अपना दुख जाहिर करते हुए आगे कहा कि इसके लिए सरकार जिम्मेदार है, हमें इंसाफ नहीं मिल रहा है. बता दें कि साल 2012 के निर्भया मामले में एक दोषी की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में 17 दिसंबर दोपहर 2 बजे सुनवाई की जाएगी. दोषी अक्षय कुमार की पुनर्विचार याचिका पर तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी की याचिका स्वीकार करने पर निर्भया की मां ने अपना रोष व्यक्त किया है. निर्भया की मां ने कहा है कि यह रिव्यू पिटीशन पूरे सिस्टम पर तमाचा है इसे एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए था.
तिहाड़ में चल रही है फांसी की तैयारी
तिहाड़ जेल में दोषियों की फांसी की तैयारियां भी चल रही हैं. इस मामले के चौथे दोषी विनय को मंडोली जेल से तिहाड़ शिफ्ट किया गया है. जिससे फांसी की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है.