सर्वे : काम में मोदी पर भारी केजरीवाल, कांटे की हो सकती है लड़ाई

यह सर्वे 22 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच 23 विधानसभा सीटों पर 2298 लोगों से बातचीत पर आधारित है. एक न्यूज चैनल उसी सर्वे के आंकड़ों को प्रसारित कर रहा है। 


नई दिल्ली:


दिल्ली में चुनाव का मौसम बन रहा है. चुनाव की तारीख तो आई नहीं है लेकिन चुनाव के लिए केजरीवाल-बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी मौके पर इंडियन एक्सप्रेस के लिए सीएसडीएस-लोकनीति ने सर्वे किया है. इस सर्वे के नतीजे बड़े दिलचस्प इस लिहाज से हैं कि निष्कर्ष से लगता है कि दिल्ली की लड़ाई कांटे की भी हो सकती है.




  • केजरीवाल सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं?
    पूर्ण संतुष्ट--53%
    कुछ हद तक संतुष्ट-33%
    कुछ हद तक असंतुष्ट-6%
    पूर्ण असंतुष्ट-6%
    कह नहीं सकते-2%




    केजरीवाल-मोदी में कौन बेहतर?
    मोदी से बेहतर केजरीवाल-42
    केजरीवाल से बेहतर मोदी-32
    दोनों पसंद-16%
    दोनों नापसंद-3%
    कह नहीं सकते-6%




    केजरीवाल को पसंद करते हैं?
    बहुत पसंद-66%
    कुछ हद तक पसंद-24%
    बिलकुल नापसंद-4%
    कुछ हद तक नापसंद-3%
    कह नहीं सकते-3%




    मोदी को पसंद करते हैं?
    बहुत पसंद-49%
    कुछ हद तक पसंद-30%
    बिलकुल नापसंद-8%
    कुछ हद तक नापसंद-9%
    कह नहीं सकते-4%




    अवैध कॉलोनियों को नियमित करने वाला फैसला जनहित में या वोट के लिए?
    जनहित के लिए-30%
    वोट के लिए-36%
    दोनों के लिए-23%