उन्नाव रेप पीड़िता को दिल्ली लाया गया, हालत बेहद नाजुक
नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़ित एक लड़की को अभियुक्तों ने ज़िंदा जलाने की कोशिश की है. लड़की को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ से दिल्ली लाया गया है.उधर लखनऊ सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने मीडिया को बताया कि पीड़ित लड़की का शरीर आग में 90 फ़ीसदी तक झुलस चुका है और उसकी हालत बेहद नाजुक है. पुलिस ने इस मामले में नामज़द चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि एक अन्य अभी भी फ़रार बताए जा रहे हैं.
उन्नाव के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मीडिया को बताया कि लड़की ने इसी साल मार्च में दो लोगों के ख़िलाफ़ रेप का मामला दर्ज कराया था.
उन्होंने कहा, "हमें सुबह सूचना मिली थी की बिहार थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. पीड़ित लड़की ने अस्पताल में अभियुक्तों के नाम बताए."
हालांकि कुछ देर बाद पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत ने मीडिया को बताया कि सभी से गहन पूछताछ की जा रही है
90 फ़ीसदी से ज़्यादा जल गई है लड़की
आईजी एसके भगत का कहना था, "पीड़ित लड़की ने जिन लोगों को अभियुक्त बनाया है उनमें वह लड़का भी शामिल है जिसके ख़िलाफ़ पीड़ित लड़की ने बलात्कार का मुक़दमा दर्ज कराया था."
"यह लड़का जेल भी गया था और अभी कुछ दिन पहले ही ज़मानत पर छूट कर वापस आया है. पीड़ित के परिवार ने किसी तरह की धमकी की सूचना नहीं दी थी. बाक़ी चीज़ों की जांच की जा रही है."
स्थानीय पत्रकार विशाल सिंह ने बीबीसी को बताया कि पीड़ित लड़की के साथ मार्च महीने में गैंगरेप की घटना हुई थी और उसी मामले में मुक़दमे के सिलसिले में वह रायबरेली जा रही थी. स्टेशन जाते समय पांच लोगों ने रास्ते में उसे पकड़ लिया और पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश की.
लखनऊ में सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक़ "लड़की नब्बे फ़ीसदी से ज़्यादा जल चुकी है और उसकी हालत काफ़ी गंभीर है."